हिसार : ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी संजय कालीरामना को किया सम्मानित

 


हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। ओलंपिक खेल में हॉकी में देश को ब्रांज मेडल दिलाने वाले गांव डाबड़ा के खिलाड़ी संजय कालीरामना के हिसार पहुंचने पर उनके सम्मान में शहर में स्वागत रैली निकाली गई। शहर में प्रवेश करने के अवसर पर अनाज मंडी के नजदीक कालीरामणा 12 खाप हलका नलवा के संयोजक सूबे सिंह आर्य ने उनका फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया व सम्मानित करते हुए और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आर्य ने कहा कि हमें संजय कालीरामना पर गर्व है उन्होंने देश के साथ-साथ हरियाणा, हिसार व कालीरामना खाप का भी गौरव बढ़ाया है इसके लिए वे बधाई व प्रशंसा के पात्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA