जींद : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर को हरा-भरा बनाएगा
जींद, 16 मई (हि.स.)। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी आजीवीका मिशन के तहत योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्य एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जाएगा। इसमें शहरभर में एक बड़े पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जाएगी। यह पहल न केवल शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाएगी बल्कि इससे प्रदूषण में कमी, तापमान नियंत्रण और जैव विविधता को बढ़ावा भी मिलेगा। साथ ही शहरी ऊष्मा द्वीप प्रभाव जैसी समस्याओं से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा। इस विशेष अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अहम भूमिका होगी। विभाग की योजना है कि ये महिलाएं न केवल पौधे लगाएंगी, बल्कि उनकी देखभाल का जिम्मा भी निभाएंगी। इसके लिए उन्हें उचित मेहनताना दिया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि हर पौधा पेड़ बने, इसके लिए विभाग द्वारा सालभर तक इसके लिए खाद, पानी और संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी भानु प्रकाश शर्मा व कार्यकारी अभियंता नरवाना गुरमीत सिंह ने जिला सलाहकार व उपमंडल अभियंताओं कि बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि यह केवल सरकारी अभियान मात्र नहीं है, बल्कि शहर को हरा-भरा बनाना है। इस अभियान में जींद, जुलाना, उचाना, नरवाना व सफीदो को हरा भरा बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा