हिसार: व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान : डॉ. कमल गुप्ता

 


जिला स्तरीय एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

जिले में लगाए गए 2.5 लाख से ज्यादा पौधे

हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है।

डॉ. कमल गुप्ता चौधरीवास गांव की व्यायामशाला में जिला स्तरीय एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि धरती भी मां स्वरूप है इसलिए पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन बना रहता है। इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि अपने घरों व आसपास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उसकी देखभाल बेहतर ढंग से करते रहे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि 2.5 लाख पौधे के लक्ष्य को पूरा करवाने के लिए जिले के सभी अधिकारियों ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और अभियान के तहत पेड़ लगवाना सुनिश्चित किया हैं। इसके साथ-साथ रोपित किए गए पौधों की जिओ टैगिंग करके मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड किए हैं। अधिकारियों ने कोशिश की है कि अधिकतर पौधे फलदार हो, जिनमें आम, अमरूद, पपीता, चीकू, जामुन, इत्यादि व छाया प्रदान करने वाले पौधे रोपित किए गए हैं। जिलावासी एक पेड़ मां के नाम अभियान को एक उत्सव की तरह मनाए और पौधारोपण कार्य में बढ़चढक़र अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल, डिप्टी सीईओ कीर्ति सिरोहीवाल, जिला वन मंडल अधिकारी रोहतास बिरथल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA