हिसार: लोकसभा चुनाव गुंडागर्दी करने वालों को बाहर करने का समय: रणजीत सिंह
कई वर्षों बाद भी नहीं बदलती गुंडागर्दी करने वालों की फितरत, जब मौका मिला, तभी की गुंडागर्दी
भाजपा सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं शुरू करके धरातल पर उतारा
हिसार, 22 मई (हि.स.)। हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि मतदान के दिन हमें यह बात अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमें किसको चुनना है और किसको बाहर करना है। मतदान के दिन ऐसा दिन है, जब हम अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुनकर लोकसभा में भेज सकते हैं। ऐसे में जनता को साफ छवि के नेता का चुनाव करना चाहिए, ताकि कोई गुंडागर्दी करने वाला व्यक्ति जनता के वोटों का नाजायज फायदा न उठा जाए। वे बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान बुधवार को बरवाला व उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खरकड़ा में जनसभा करके वोटों की अपील कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के इतिहास से हर कोई वाकिफ है। उक्त उम्मीदवार की ग्रीन ब्रिगेड के चर्चे पूरे हरियाणा में रहे, गुंडागर्दी फैली और फिर केन्द्र सरकार को उस पर प्रतिबंध लगाना पड़ा। यही नहीं, गुंडागर्दी का आलम यह रहा कि हिसार के पटेल नगर में एक युवक को अपनी जान देकर इस गुंडागर्दी की कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि विरोधी उम्मीदवार की आदत में सुधार कई वर्षों बाद भी नहीं हुआ। अपने विधायक काल में उक्त नेता पर न केवल गुंडागर्दी बल्कि डकैती के केस तक दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति, जिसका इतिहास अपराध से भरा पड़ा हो, उसे क्षेत्र की जनता अपना सांसद कैसे चुन सकती है।
रणजीत सिंह ने कहा कि चौटाला ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में लोगों को योजना के तहत रहने के लिए मकान, इलाज के लिए आयुष्मान योजना सहित अनेक लाभकारी योजनाओं को शुरू किया गया, जिससे आमजन को काफी लाभ मिल रहा है। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के सुलखनी, राजली का भी दौरा किया और जनसभाएं करके वोटों की अपील की। दौरे के दौरान उन्हें ग्रामीणों ने पुरजोर समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, रणधीर सिंह धीरू, सीमा गैबीपुर, पूर्व विधायक वेद नारंग, बहादुर सिंह नंगथला, कपूर सिंह बेनीवाल, सरपंच वजीर सिंह, प्रकाश पूनिया, सहित संबंधित गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव