हिसार: जॉब फेयर-करियर महाविद्यालयों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयकों की बैठक आयोजित

 
हिसार: जॉब फेयर-करियर महाविद्यालयों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयकों की बैठक आयोजित


जॉब फेयर-कैरियर वर्स 2025 में संबद्ध महाविद्यालय बड़ी संख्या में भाग लेंगे : नरसी राम बिश्नोईहिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के संबद्ध महाविद्यालयों कॉलेजों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयकों की बैठक डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव असीम की अध्यक्षता में तथा गुजविप्रौवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. प्रताप सिंह के संयोजन में हुई। बैठक में 18 संबद्ध महाविद्यालयों के 22 प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयकों ने सक्रिय भागीदारी की।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को कैरियर वर्स 2025 की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संबद्ध महाविद्यालय बड़ी संख्या में भाग लेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय स्तरीय पहल के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का पूरा लाभ उठा सकें। बैठक का प्राथमिक एजेंडा 18-19 अप्रैल 2025 को गुजविप्रौवि परिसर में आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर तथा समर इंटर्नशिप फेयर करियर वर्स 2025 में संबद्ध महाविद्यालयों की अधिकारिक भागीदारी सुनिश्चित करना था। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने इस आयोजन का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी, पंजीकरण प्रक्रिया और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए व्यापक लाभों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को जॉब फेयर की जानकारी व्यापक रूप से साझा करने और समय पर विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव असीम ने संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए विश्वविद्यालय की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग के प्रदर्शन और अंतर-संस्थागत सहयोग के महत्व पर जोर दिया। बैठक में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसरों को बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के बीच दिन-प्रतिदिन के सहयोगी प्रयासों को मजबूत करने पर रचनात्मक चर्चा भी शामिल थी। बैठक का समापन सभी विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए निकट समन्वय में काम करने और कैरियर वर्स 2025 को एक सफल बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर