सोनीपत में लोकसभा प्रचार के लिए गाइडलाइन जारी

 


छह विधानसभाओं में रैली करने के लिए स्थान भी किए निर्धारित

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। छह विधानसभाओं में राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए रैली स्थान के साथ-साथ पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है।

उन्होंने बताया कि 28-गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए नई अनाज मण्डी गन्नौर तथा बीएसटी ग्राउंड गन्नौर होंगी। 29-राई विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए एचएसआईआईडीसी राई का मैदान, एचएसआईआईडीसी कुण्डली में निफ्टम के पास वाला मैदान, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में राई स्पोर्टस स्कूल राई के पीछे वाला स्थान निर्धारित किया गया है। 30-खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में रोहतक रोड़ खरखौदा स्थित अनाज मण्डी, सरकारी अस्पताल के साथ खाली पड़ा मैदान तथा थाना कलां रोड़ पर स्थित जागृति स्थल को रैली करने के लिए निर्धारित किया गया है। 31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए सेक्ट-15 स्थित हुड्डा ग्राउंड, न्यू अनाज मण्डी सोनीपत, सेक्टर-23 में राजू पैलेस के नजदीक स्थित हुड्डा ग्राउंड को निर्धारित किया गया है। 32-गोहाना विधानसभा क्षेत्र में सब्जी मण्डी सोनीपत रोड़ गोहाना व देवीलाल स्टेडियम गोहाना को रैली करने के स्थान के रूप में निर्धारित किया गया है।

33-बरोदा विधानसभा क्षेत्र में रैली करने, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए गांव महमूदपुर स्थित खेल स्टेडियम, गांव बरोदा मोर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, बरोदा मोर में बाबा बालदास मंदिर के पूर्व दिशा में लगती 02 एकड़ पंचायती जमीन, मुण्डलाना गौशाला के पास स्थित बिक्री केन्द्र, गांव मोई हुड्डा में खेल स्टेडियम, गांव कथूरा स्थित खेल स्टेडियम, गांव मदीना स्थित खेल मैदान, गांव मिर्जापुर खेड़ी स्थित खेल स्टेडियम, गांव कटवाल स्थित खेल स्टेडियम तथा गांव गिवाना स्थित खेल स्टेडियम को निर्धारित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/