पलवल: पेट्रोल पंप मैनेजर के सिर में पिस्तौल का बट मार ढ़ाई लाख लूटे
पलवल, 1 नवंबर (हि.स.)। नकाबपोश बाइकर्स ने पेट्रोल पंप के मैनेजर का रास्ता रोककर हथियार के बल पर मारपीट कर 2.50 लाख रुपए लूट लिए। मैनेजर बाइक पर रुपए बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। चांदहट थाना पुलिस ने बुधवार को लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार इंदिरा नगर के निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एचपी देवेंद्रा फ्यूल पेट्रोल पंप रसूलपुर-छज्जूनगर रोड़ पर मैनेजर है। वह 31 अक्टूबर को अपने पैट्रोल पंप का कैश 2.50 लाख रुपए एक पन्नी में लेकर अपने सेल्समैन की बाइक पर जमा कराने के लिए कैनरा बैंक छज्जूनगर जा रहा था।
वह आगरा कैनाल के पुल के पास पहुंचा तभी दो नौजवान युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, जिन्होंने अपनी बाइक को उसकी बाइक के आगे लगा दिया। दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भागने का प्रयास किया तो दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया। पन्नी में रखे हुए ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए। उसने एक 50 हजार रुपए की गड्डी को वापस छीना, लेकिन इसी दौरान बाइक पर बैठे एक युवक ने हाथ में लिए देसी कट्टे से उसके सिर पर चोट मारी। सिर पर चोट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी दोनों युवक उससे दो लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने बताया कि वीरेंद्र के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात लुटेरे के खिलाफ टीम में गठित कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव