कैथल: रोडवेज की बस का लट्ठ मार कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार
जाम के दौरान युवक ने भरी बस में तोड़े थे शीशे
कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। गांव पाडला में शुक्रवार को बस स्टैंड पर लगाए गए जाम के दौरान टोहाना रोडवेज की बस का लठ मारकर शीशा तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाथ में लाठी लेकर रोडवेज की बस को तोड़ते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने बस चालक के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने और तोड़-फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर युवक को नामजद किया था। रविवार को थाना सदर के एसआई शमशेर सिंह ने गांव पाडला निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
सब डिपो टोहाना हरियाणा रोडवेज के बस चालक कबीरदास ने ने अंकित के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करवाया था और तोड़फोड़ की वीडियो भी पुलिस को सौंप दी थी। शुक्रवार को खनौरी-पातड़ा रोड पर स्थित पाडला गांव में सुबह के समय बस में भीड़ होने के चलते ड्राइवर ने बस को स्टैंड से पीछे ही बस को रोक दिया था। इसके चलते वहां बस स्टैंड पर मौजूद कुछ युवाओं ने मौके पर ही जाम लगा दिया। इतने में ही अंकित हाथ में लट्ठ लेकर आया और फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की बस पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। उसने लाठी मारकर बस का सामने का शीशा तोड़ दिया। बस फतेहाबाद से वाया टोहाना होते हुए धनौरी रोड से कैथल जा रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव