ग्रीन ब्रिगेड के नाम से प्रदेश को बदनाम करने वाला व्यक्ति मांग रहा जनता से वोट : रणजीत सिंह
भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, हांसी बवानीखेड़ी में मांगे वोट
हिसार, 4 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए हांसी व बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा करके वोट मांगे और केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में सहयोग की अपील की। इसी तरह युवा नेता एवं भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के पुत्र गगनदीप ने उकलाना हलका के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
रणजीत सिंह ने हांसी विधायक विनोद भयाणा के साथ कार्यकर्ताओं संग बैठक की एवं क्षेत्र के गांवों का दौरा करके जनता से हालचाल जाना और कहा कि देश की खुशहाली व तरक्की भाजपा शासन में ही संभव है। हमारा देश कृषि प्रधान है और इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने किसान वर्ग की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं चलाई, जिनका किसानों को फायदा हुआ। यही नहीं, जब भी प्राकृतिक आपदा आई तो सरकार ने किसानों का आगे बढ़कर साथ दिया और करोड़ों रुपये का मुआवजा देकर किसानों के आंसू पोंछे।
बवानीखेड़ा विधायक एवं मंत्री विशम्बर वाल्मीकि के साथ बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी रणनीति तय की। इसके बाद उन्होंने गांवों का दौरा कियाा। दौरे के दौरान भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो जयप्रकाश को यहां फंसा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रीन ब्रिगेड के नाम से चौ. देवीलाल व पूरे हरियाणा को बदनाम करने वाला व्यक्ति आज वोट मांग रहा है, जो शर्म की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव