फरीदाबाद : 458 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने अवैध पटाखों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम मुकेश है और वह फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपित को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गाड़ी में रखे पटाखों के साथ पकड़ा है। आरोपित के पास से 458 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और वह अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से पलवल गया था। आरोपित दिवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पलवल से यह पटाखे खरीद कर लाया था, ताकि दिवाली पर उनको बेचकर ज्यादा धन कमा सके। आरोपित पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये में पटाखे खरीदकर लाया था जिसे वह दिवाली पर 3 लाख रुपये से अधिक में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र