सोनीपत: विकास के लिए कमल खिलाएगी जनता: निखिल मदान

 




सोनीपत, 21 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान ने शनिवार

को जनसंपर्क अभियान के तहत लगभग दो दर्जन कालोनियों में नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान

स्थानीय निवासियों ने उनका ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया। निखिल ने कहा

कि सोनीपत की जनता इस बार विकास के लिए कमल खिलाने जा रही है। निखिल मदान ने कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि

पांच साल के कार्यकाल में विधायक जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पाए। उन्होंने आरोप

लगाया कि कमजोर पैरवी के कारण सोनीपत विकास परियोजनाओं में पिछड़ गया।

अपने मेयर कार्यकाल

का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सोनीपत के कई इलाकों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति

के लिए काम किए हैं, जहां पिछले 35 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने

कहा कि उनके कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है, और उन्हें भरोसा है कि जनता

भाजपा को जीत दिलाएगी। मदन ने शनिवार को डबल स्टोरी, पंचशील कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया,

मालवीय नगर, रोहतक रोड समेत कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट

देने की अपील की। जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, सुरेंद्र

मदान, मुकेश बत्रा, विधानसभा संयोजक महेश लूथरा, रवि कौशिक, विधानसभा प्रभारी आनंद

दहिया,भूपेंद्र गहलावत, सुरेश भारद्वाज, संजय ठेकेदार , जय सिंह प्रधान, सुनील वत्स,

संदीप दहिया, शुभम बंसल, आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना