कैथल: महिलाओं ने भाजपा नेताओं को कॉलोनी में न घुसने देने का किया ऐलान

 


कैथल, 8 अप्रैल (हि.स. )। फ्रेंड्स कालोनी गली नंबर दो तीन व बाईपास पर रहने वाले लोग लंबे समय से पीने के पानी का टोटा झेल रहे हैं। सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। वोट मांगने आए भाजपा के नेताओं को कॉलोनी में न घुसने देने का ऐलान किया।

कालोनी वासी वेदप्रकाश, शमशेर सिंह, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, प्रेम चंद, राजकुमार, जयदयाल, भगवान दास, बलवान सिंह, अशोक कुमार, सुभाष, शमेशर सिंह आदि का आरोप था कि देश में विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार उनकी कालोनी में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है। ऐसे में वे चुनाव में भाजपा को ना तो वोट करेंगे और वोट मांगने आए लोगों को कालोनी से भगा देंगे। कालोनी के लोगों का आरोप है कि वे पिछले करीब एक महीने से पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं। वे अपना दुखड़ा जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सियन, एसडीओ, जेई से लेकर लाइनमेन तक के आगे रो चुके हैं लेकिन उन्हें आज तक भी पीने का पानी नसीब नहीं हुआ। कालोनी के लोगों की मांग है कि फेंड्स कालोनी में वाटर सप्लाई का पानी चालू करवाया जाए।

गयोंग ड्रेन में छोड़े जाने वाले सीवरेज के पानी की सप्लाई बदं की जाए। कालोनी के लोगों का आरोप है कि एक्सियन से लेकर एसडीओ, जेई तक ने उन्हें आश्वासन तो खूब दिए लेकिन उन्हें आज तक पीने का पानी नहीं मिला। अगर 8-10 दिन बाद पानी आ भी जाए तो वह सीवरेज का बदबूदार पानी पीने की सप्लाई में आता है। कालोनी के करीब 200 घरों के हजारों लोग पीने के पानी की समस्या से दुखी हैं लेकिन विभाग लंबी तानकर सोया हुआ है।जन स्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक खंडूजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका बकायदा वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा हुआ। ऐसे में भला उनका विभाग ड्रेन में सीवरेज का गंदा पानी क्यों छोड़ेगा।

उन्होंने पेयजल संबंधी आ रही समस्या के बारे में कहा कि कई बार टैंकों में पानी की कमी के चलते पेयजल की समस्या तो हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं है कि कालोनी में बिल्कुल ही पेयजल की सप्लाई ना होती हो। उन्होंने कहा कि फिर वे मौके पर अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव