राेहतक में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध कर लगाया जाम
रोहतक, 28 नवंबर (हि.स.)। सैनी पुरा में स्थित एक फैक्ट्री में प्राइवेट कम्पनी के मोबाइल टॉवर लगाने का लोगों ने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके चलते वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूट डायर्वट कर वाहनों को निकाला। लोगों का कहना है कि मोबाइल टॉवर से हानिकारण रेडियेशन निकलती हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा।
सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के बढ़ते विरोध के चलते टावर लगाने का काम रोक दिया गया। लोगों ने साफ साफ कहा कि वह किसी भी कीमत पर टॉवर नहीं लगने देंगे। करीब दो घंटे तक लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। पुलिस द्वारा उचित आश्वासन मिलने के बाद ही लोगों ने जाम खोला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल