हिसार: अपने-पराये की पहचान करके राष्ट्रहित में मतदान करें नारनौंद की जनता: अभिमन्यु

 


कांग्रेस, इनेलो व जजपा जैसी बाप-बेटों की पार्टियों से सावधान रहें क्षेत्र की जनता

रणजीत सिंह ने किया कैप्टन अभिमन्यु के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करवाने का ऐलान

हिसार, 21 मई (हि.स.)। नारनौंद विधानसभा क्षेत्र जनता अपने व पराए की पहचान करके मतदान करेगी। यहां की जनता राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर मतदान करेगी और भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह को भारी मतों से जिताकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी।यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को अपने पैतृक गांव खांडाखेड़ी में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

दोनों नेताओं ने लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की। दोनोें नेताओं ने तूफानी दौरा करके क्षेत्र की फिजां ही बदल डाली। खांडाखेड़ी में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का ट्रेक्टर ट्राली व बाइक रैली के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अनेक महिलाओं ने भी भाजपा के समर्थन में जुलूस निकाला।

कैप्टन अभिमन्यु ने जनसभाओं के दौरान कांग्रेस, जजपा व इनेलो को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने इन पार्टियों को बाप-बेटों की पार्टी बताया और कहा कि केवल घर व परिवार तक सोच रखने वाली पार्टी जनता का भला नहीं सोच सकती। उन्होंने उदाहरण देकर इन पार्टियों के भ्रष्टाचार से जनता को अवगत करवाया और कहा कि जब-जब भी इन पार्टियों को सत्ता में आने का मौका मिला तो उन्होंने अपने जेबें भरने, भ्रष्टाचार करने व जनता पर अत्याचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। ।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्वागत से वे अभिभूूत है। दोनों नेताओं के दौरों के दौरान अजय सिंधु, जयबीर माजरा, मंडल अध्यक्ष आज़ाद शर्मा, कुलदीप गौतम, सरपंच बलजीत, सुषमा पांचाल, कमलेश लोहान, सरला नाडा, सोनू सैनी, नरेंद्र रोहिल, संजय श्योराण, उदयवीर रोहिल, सरपंच सतबीर पेटवाड़, महेन्द्र सिंह पानू, रामकेश सरपंच, रवि पानू, नसीब गिल, बलवान सिंह, जयप्रकाश, रोशन, पूर्व सरपंच बिजेंद्र, भूपेंद्र कौर, रसीला, अनिता, माया, रामकुमार, अनिल, संदीप, अमित, सुरेंद्र सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव