यमुनानगर: आमजन को घर बैठे मिल रहा है योजनाओं का लाभ: कंवरपाल

 












-स्कूल शिक्षा मंत्री ने जनता दरबार में सुनी जन समस्याएं।

यमुनानगर, 3 नंवबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को नागरिकों की बिजली, पानी , परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, पुलिस व अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के किसी भी कार्य में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी कार्यालय पर जनता दरबार में लोगों को वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों के नजरिये में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मनोहर लाल की सरकार में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है। सरकार ने प्रदेश से भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म कर योग्य युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम कर जनता का जीवन सरल व सुगम बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग का बिना किसी भेदभाव के विकास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भ्रष्टाचार के पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव