हिसार: लोन ऐप से हो रही धोखाधड़ी, ऐप से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान: मोहित हांडा

 


लोन देने वाली फर्जी कंपनियों के दावे में आसानी से फंस रहे लोग

हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि लोन से जालसाजी का दायरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोन फर्जीवाड़ा करने वाले लोन देते नहीं उल्टा आपसे लेते हैं। यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि इसमें लोग आसानी से फंस रहे हैं। वे शनिवार को लोगों को लोन ऐप समेत तमाम तरह से फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे थे।

एसपी ने कहा कि आजकल मोबाइल सर्वसुलभ है, इसलिए फ्रॉड का जंजाल और भी बढ़ गया है। मोबाइल के प्ले स्टोर में अनगिनत ऐप भरे पड़े है, जो आपको सस्ते लोन देने का दावा करते है। यह फ्रॉड नया है, यह धोखाधड़ी मोबाइल ऐप के माध्यम से चलती है। हिसार पुलिस की साइबर सेल के पास अभी हाल ही में एक शिकायत आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने प्लेस्टोर से एक लोन ऐप डाउनलोड की। ऐप ने उसे 1800 रुपए का लोन दिया और उसके साथ ही फोन का पूरा डाटा जिसमें कॉन्टैक्ट, फोटोज, वीडियो एक्सेस कर लिया। इसके बाद अब ऐप संचालक फोन में मोजूद फोटोज और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड कर रहा है।

उन्होंने कहा है कि इस तरह के लोन ऐप आपके मोबाइल के निजी फोल्डरों जैसे मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट, फाइलों, फोटो और वीडियो तक एक्सेस कर लेते है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इंस्टेंट लोन ऐप डाउनलोड करने से पहले उसे वेरिफाई जरूर करें, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे और अनाधिकृत लोन ऐप का उपयोग बिलकुल भी ना करें। ऐसा करने से संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है। अगर किसी को लोन की जरूरत है तो संबंधित बैंक से संपर्क करें। यदि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव