सोनीपत: लोग अपनी पसंद की सरकार बना रहे हैं : प्रदीप सांगवान

 




जिला सोनीपत की छह

सीटों पर दो बजे तक 40.2 प्रतिशत मतदान हुआ

सोनीपत, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सोनीपत की छह सीटों पर दोपहर बाद 2 बजे हुए मतदान में

राई क्षेत्र में गति तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने दौरा किया।

बरोदा 41.9 प्रतिशत, गन्नौर 42.6 प्रतिशत, गाेहाना 40. 1, खरखौदा 39.7 प्रतिशत, राई

43.6 प्रतिशत, सोनीपत 34.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूरे जिला सोनीपत की क्षेत्र से भाजपा

के उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट का प्रयोग

करें आपका एक वोट आपकी पसंद की सरकार बनाएगी।

इसलिए अपने वोट का शत प्रतिशत प्रयोग

करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का बहुत अच्छा रुझान है जो सरकार के जैन

अधिकारी नियति नीतियां हैं उनके ऊपर लोग कमल के फूल को सम्मान के साथ में विजय बनाने

लग रहे हैं। लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मैं जहां-जहां पर भी गया हूं मैंने

देखा कि लोग भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के प्रति एक आशा की किरण देख रहे हैं जो

सुविधाएं दी गई किसानों को युवाओं को उसके प्रति लोगों में एक अच्छा सकारात्मक स्वरूप

देखने को मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना