सोनीपत: गन्नौर में पेजयल आपूर्ति 25 दिन से ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन
सोनीपत, 18 जून (हि.स.)। नगर पालिका गन्नौर के वार्ड-9 निवासी करीब डेढ़ माह से पेयजल समस्या से परेशान हैं। 25 दिन से तो पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। मंगलवार को परेशान वार्ड वासियों ने प्रशासन व सरकार को कोसते हुए पार्षद प्रतिनिधि हरविंद्र त्यागी के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए रोष जताया।
महिलाओं ने एसडीओ को कहा कि उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती। आरोप है कि ऑपरेटर से जब समय पर पानी चलाने के लिए कहा जाता है, तो वह बोलता है कि पानी चलाने को कोई तय समय नहीं है, जिस कारण वे रात को जाग कर भी पानी आने का इंतजार करते हैं। रेहड़ा बस्ती में पेयजल आपूर्ति वाली मोटर को छोटी कर दिया गया है, जिस कारण पानी नहीं आता।
पार्षद प्रतिनिधि हरिवन्द्र त्यागी व सभी महिलाओं का आरोप है कि विभाग उनकी कोई सुनवाई नहीं करता। दो महीने से वार्ड में कहीं पानी जाता है, तो कहीं नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता। एसडीओ रविंद्र का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल में अचानक दिक्कत आ गई थी। बिजली का फाल्ट हो गया था। वार्ड में नया ट्यूबवेल लगाने के लिए विभाग को एस्टीमेट भेजा गया है। जल्द ही समाधान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/ सुमन/संजीव