हिसार : सक्रिय ध्यान से मिलती है मन की शांति : स्वामी संजय

 


ओशो सत्संग व ध्यान शिविर चार फरवरी से

हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। ओशो ध्यान उपवन में मंगलवार को ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित साधकों को सक्रिय ध्यान करवाया गया। स्वामी संजय ने साधकों को बताया कि सक्रिय ध्यान हमारे भीतर के स्नान के समान है।

इस विधि से रेचन करके व्यक्ति अपने मन की अशांति से मुक्त हो सकता है। उपस्थित लोगों ने ध्यान के बाद बहुत ही हल्केपन का अनुभव किया, फिर ध्यान के बाद उत्सव मनाया गया। प्रत्येक सप्ताह अनेक साधक विभिन्न ध्यान विधियों से अपने भीतर के रस का आनंद लेते हैं।

स्वामी संजय ने बताया कि इस बार चार फरवरी को ओशो सत्संग व ध्यान शिविर सिरसा रोड स्थित, ओशो ध्यान केंद्र हिसार में होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम ने विज्ञान की भेंट देकर संसार को बाहरी क्षेत्र में समृद्धि प्रदान की है, पूर्वी संस्कृति ने अध्यात्म का उपहार देकर ध्यान की कुंजी के माध्यम से आंतरिक खजाने से परिचित कराया है। हालांकि, ये दोनों आयाम अपने-आप में अकेले हैं, अधूरे हैं। आज के नए मनुष्य को जीवन में संतोष प्राप्त करने के लिए, धन और ध्यान दोनों की जरूरत है, तभी श्रेष्ठ मूल्यों को पैदा किया जा सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हिसार में स्वामी शैलेन्द्र के सानिध्य में चार फरवरी से सत्संग होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन