कैथल: पटवारियों ने दो दिन आगे बढ़ाई हड़ताल, दूसरे दौर की वार्ता गुरुवार को
29वें दिन भी दफ्तरों पर लटके रहे ताले
कैथल, 31 जनवरी (हि.स.)। पे ग्रेड की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर बुधवार को भी जिलाभर के पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा सुनवाई न होने से खफ़ा पटवारियों ने हड़ताल दो दिन और बढ़ा दी है। बरसात होने के कारण पटवारी बरामदे में ही धरने पर बैठे रहे और प्रदर्शन करते रहे। दूसरी तरफ सरकार ने दो फरवरी को फिर से बातचीत करने का न्योता दिया है।
पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को भी समस्या का हल न होने पर स्टेट एसोसिएशन ने एक और दो फरवरी को भी दफ्तर बंद और कामकाज ठप्प रखने का फैसला लिया है। जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने दो फरवरी को दोबारा स्टेट एसोसिएशन को बातचीत का निमंत्रण दिया है। कैथल प्रधान फग्गु राम ने कहा कि सरकार ने जब नोटिफिकेशन एक जनवरी 2016 का किया है, तो बेनिफिट देने में नुकसान क्या है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव