हिसार: अब न्यूनतम मूल्य पर मरीजों को मिलेगा आधुनिक मशीनों से इलाज

 


अग्रोहा मेडिकल में लेजर प्रोक्टोलॉजी सेवाएं शुरू

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में मरीजों की सहूलियत और अच्छे इलाज की दिशा में सर्जरी विभाग ने लेजर प्रोक्टोलॉजी सेवाओं का शनिवार को शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने सर्जरी विभाग को बधाई देते हुए बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ. स्वप्निल गर्ग के नेतृत्व में सर्जरी विभाग की पूरी टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है।

डॉ. अलका ने बताया कि प्रोक्टोलॉजी के क्षेत्र में अत्याधुनिक लेजर तकनीक मशीन से बवासीर, फिस्टुलस, फिशर और पाइलोनिडल साइनस जैसी विभिन्न समस्याओं का प्रभावी और आधुनिक इलाज दिया जाएगा। इस मशीन द्वारा सर्जरी विभाग के डॉ. उमेश छाबड़ा, डॉ. संदीप, डॉ. एसबी शर्मा और डॉ. निपुण ने मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर इलाज शुरू कर दिया है। अग्रोहा मेडिकल में न्यूनतम मूल्य पर इस तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाएगा और बीपीएल और आयुष्मान कार्डधारक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

इस अवसर पर सर्जरी विभाग को बधाई देते हुए प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस तकनीक के शुरू होने से हिसार के आसपास के जिलों के साथ साथ पंजाब और राजस्थान के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ. राजीव चौहान, डॉ. स्वप्निल गर्ग, डॉ. उमेश छाबड़ा, डॉ. संदीप गोयल, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. एसबी शर्मा, डॉ. निपुण, डॉ. सुमन्यु, डॉ. सोनाली, डॉ. विक्रम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव