हिसार : 45 मिनट चले सीपीआर से बचाई मरीज की जान
हिसार, 6 जुलाई (हि.स.)। शहर के जिंदल अस्पताल में सांस की तकलीफ के चलते दाखिल हुए मरीज की लगभग 45 मिनट चले सीपीआर से जान बचाई गई। उसे फेफड़ों की बंद नसों के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था। अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनिमेष अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि लगभग 62 वर्षीय जगदीश गंभीर सांस की तकलीफ के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। भर्ती होने के कुछ समय बाद उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया था। डा. अनिमेष अग्रवाल ने तुरंत इकोकार्डिओग्राफी से पता लगाया कि मरीज के फेफड़ों को जाने वाली नस में खून का थक्का जम गया है और वह बंद हो गयी है। इसके लिए लगातार 45 मिनट तक सीपीआर चला।
सीपीआर के साथ-साथ मरीज को थ्रोम्बोलिसिस (खून पतला करने का इंजेक्शन दिया गया। दो दिन मरीज वेंटिलेटर पर रहा। बढ़ते इन्फेक्शन और किडनी के खराब टेस्ट रिपोर्ट्स का भी सही उपचार किया गया। धीरे-धीरे मरीज की स्थिति में सुधार आने लगा और एक हफ्ते बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिंदल अस्पताल की कार्डियक टीम व कार्डियक एनेस्थीसिया टीम के अथक प्रयासों और ईश्वर की कृपा से जगदीश चंद्र स्वस्थ होकर घर जा पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन