हिसार : गुरु दक्ष आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले के साक्षात्कार में 72 छात्रों का चयन

 


आई टी आई पास आउट छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

हिसार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आर्यनगर स्थित गुरु दक्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 72 छात्रों का चयन किया गया।

संस्थान के प्राचार्य ओमप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलवाने के लिए संस्थान को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियां के साथ जोडऩे की प्रक्रिया निरंतर जारी है ताकि संस्थान से आईटीआई कोर्स पास आउट छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छे से अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जा सकें। इसी कड़ी में संस्थान में देश की जानी-मानी तीन मल्टीनेशनल कंपनियों जय भारत मारुति, हीरो इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड व रॉकमैन इंडस्ट्री लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से साक्षात्कार का आयोजन कर छात्रों का चयन किया गया। इसमें जय भारत मारुति के लिए 28 छात्र, हीरो इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के लिए 26 छात्र व रॉकमैन इंडस्ट्री लिमिटेड के लिए 18 छात्र सफलतापूर्वक चयनित हुए।

रोजगार मेले के इस सफलतापूर्वक संपन्न हुए आयोजन पर कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र जाखड़ ने संस्थान के प्राचार्य ओमप्रकाश वर्मा, वर्ग अनुदेशक गुलाब सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सतपाल व कुमारी सरोज ड्रॉफ्ट्समैन सिविल अनुदेशिका के द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव