फरीदाबाद: अभिभावक बच्चों को पड़ोसी, जानकार व दोस्तों का शिकार होने से बचाएं
पिछले वर्ष की अपेक्षा 65 मामलों में कमी की गई दर्ज
फरीदाबाद, 18 जुलाई (हि.स.)। सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा एसीपी मोनिका व उनकी टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए महिला विरुद्ध अपराधों में पिछले वर्ष की अपेक्षा 65 मामलों की कमी दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला फरीदाबाद के जनवरी से जून माह तक के महिला विरुद्ध अपराधों का विश्लेषण किया जिसमें महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों के तरीके, पीडि़ता की शिक्षा, उम्र की समीक्षा करते हुए उनके साथ इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के साथ पीडि़ताओं के संबंध चिन्हित किए गऐ है।
जनवरी से जून तक के 437 मामलों में 235 (55 प्रतिशत) मामले अपहरण, 68 (15 प्रतिशत) मामले पोक्सो की धारा 4/6, 62 (14 प्रतिशत) मामले दुष्कर्म, 38 (8 प्रतिशत) मामले छेड़छाड़ और 34 (8 प्रतिशत) मामले पोक्सो की धारा 8/10/12 के शामिल है। यदि वर्ष 2023 के जून महीने तक के आंकड़ों को देखा जाए तो वर्ष 2023 में दुष्कर्म के 81 मुकदमों के मुकाबले इस वर्ष संख्या कम होकर 62 हुई है। दहेज के 199 मुकदमे कम होकर 160 पर आ गए हैं। दहेज हत्या के मामले 18 से घटकर 8 हो गए हैं वहीं छेड़छाड़ के 54 मुकदमों की अपेक्षा इस वर्ष 37 मुकदमे दर्ज हुए हैं। दुष्कर्म के साथ हत्या के पिछले वर्ष के 3 मुकदमों के मुकाबले इस वर्ष अभी तक ऐसी कोई भी वारदात सामने नहीं आई है। शादी के लिए बहलाने फुसलाने (366/366ए) के पिछले वर्ष के 58 मुकदमों के मुकाबले इस वर्ष 38 मामले सामने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA