अभिभावक बच्चों को करें साइबर क्राइम से बचने के प्रति जागरूक : आस्था मोदी

 


फतेहाबाद, 27 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करे। हम सब यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा बच्चा साईबर अपराध का शिकार न बने। इसके लिए हमें बच्चों की निगरानी करनी पड़ेगी। निगरानी की कमी खतरनाक साबित हो सकती है।

एसपी ने सोमवार को जारी जानकारी में कहा कि अक्सर बच्चों को माता-पिता के उपकरणों के साथ-साथ संवेदनशील व्यक्तिगत वित्तीय डेटा तक माता-पिता की निगरानी के बिना एक्सेस करते देखते हैं । बच्चों की माता-पिता के फोन तक पहुंच खतरनाक हो सकती है, क्योंकि बच्चे इंटरनेट पर हिंसक या आपत्तिजनक सामग्री के संपर्क में आ सकते हैं। कुछ ऐसे भी ऑनलाइन गेम है जो बच्चों को आत्महत्या तक के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बच्चे ऑनलाइन गेम के दिखाए जाने वाले दृश्य व संचार आधारित मीडिया द्वारा दिखाई जाने वाली हर चीज सीखते है, जबकि ये ऑनलाइन गेम उम्र प्रतिबंधों के साथ आते है परंतु देखने की बात यह है कि इनकी निगरानी कौन करता है।

एसपी ने बताया कि माता-पिता के पास अक्सर अपने बच्चों की निगरानी के लिए समय नहीं होता है। माता-पिता की निगरानी से बचने में बच्चे खुद भी होशियार हो गए हैं। फिर भी अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कोशिश करे। जब आपका बच्चा आपका फोन लेने के लिए अडिग हो तो उसे वह देखने के लिए कहे जो वह देखना चाहता है लेकिन उस पर नजर बनाए रखे। आप उसे अपना दोस्त बनाएं ताकि आप उसका मार्गदर्शन कर सकें और उसे अपराधियों से बचा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन