यमुनानगर: नई शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
-यूकेजी के बच्चों को दोबारा से दाखिले के लिए स्कूल कर रहें है परेशान
यमुनानगर,15 मार्च (हि.स.)। सरकार की नयी शिक्षा नीति के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इकठ्ठा होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय यमुनानगर पर प्रदर्शन किया।
अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे अच्छे अंक लेकर यूकेजी क्लास में पास हुए। परंतु स्कूल के द्वारा उन्हें क्लास फर्स्ट में करने की बजाए, यूकेजी क्लास में ही दोबारा करने को कहा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे को मानसिक रूप से परेसान किया जा रहा है। उनका कहना था कि पूरे साल अभिभावक ने बच्चों को शिक्षा दी। उनकी फीस दी और उसके बाद भी उन्हें उसी क्लास में रखा जा रहा है।
उन्होंने स्कूल से सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति का हवाला दिया जा रहा जो कि पूर्ण रूप से जनता के विरूद्ध है। इससे अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यदि कोई नई नीति लागू करनी है तो वह नए दाखिले पर लागू करें। लेकिन जिन बच्चों का पहले से ही दाखिला हो चुका है। उन्हें इस नई नीति में शामिल नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति से केवल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2018 के बच्चें प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में कल भी कुछ अभिभावक शिक्षा मंत्री कंवर पाल से भी मिले थे। अभिभावकों का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नही मिला तो मजबूरन सड़कों पर उतर कर अपना रोष प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अभिभावक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव