सिरसा: प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है : जसवंत कस्वां

 


सिरसा,18 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत कसवां ने विभिन्न गांवों में लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जानकारी दी। जसवंत कसव ने आज जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत गांव सैनपाल,नगराना व संतावाली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियाँ हमेशा आम आदमीं के हक़ में बनी है।

इस मौके पर जसंवत कस्वां ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन से जनता तंग आ चुकी है। योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाई गई पीपीपी आज हर व्यक्ति के लिए परेशानी बनी हुई है और इससे संबधित शिकायतों का समाधान नहींं हो रहा। जनता को पीपीपी के नाम पर योजनाओंं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है और चुनाव का बेसब्री से इंजजार कर रही है। कांग्रेस शासन काल में सरकार सभी वर्गों का साथ लेकर चलने के साथ उनके कल्याण के लिए काम करती थी।

कसवां ने कहा कि इस भाजपा सरकार से सभी परेशान आ चुके है। उन्होंने कहा कि रानियां मेंं जितने भी विकास कार्य हुए सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है। इस मौके पर रामचन्द्र सरपंच बणी,रणबीर झौरड सरपंच बचेर,हरजीत सिंह सरपंच,शगनलाल सरपंच नाईवाला, मा.लखविन्द्र सिंह, कृष्ण शर्मा,मोदनसिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA