टोहाना में पंचायत मंत्री ने रात को पुलिस नाकों का किया निरीक्षण

 








फतेहाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में पिछले दो सप्ताह से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पंचायत मंत्री और टोहाना के विधायक देवेन्द्र बबली स्वयं मैदान में उतर आए हैं। शनिवार को जहां उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए, वहीं देर रात उन्होंने स्वयं पुलिस नाकों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पंचायत मंत्री ने टोहाना के सभी इंट्री नाकों पर जाकर चेकिंग की और तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी रात सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बबली ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहन सवारों पर पूरी नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध नजर आए तो गहराई से चेकिंग की जाए। उन्होंने टोहाना के पंजाब बॉर्डर पर लगते मुनक रोड, लक्कड़ मार्केट, हिसार रोड, रेलवे रोड, रतिया रोड सहित कई इंट्री प्वाइंटों के नाकों का निरीक्षण किया।

बता दें कि पिछले दो सप्ताह से टोहाना में व्यापारियों के साथ लूटपाट, फिरौती मांगने, फायरिंग करने और छीना झपटी की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी है। व्यापारियों के साथ बढ़ती घटनाओं से खफा व्यापारियों ने दो दिन पूर्व शहर थाने का भी घेराव किया था। शहर के रेस्टोरेंट बी-१३ पर बदमाशों द्वारा ५० लाख की फिरौती मांगते हुए की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने बॉक्सर गैंग के ९ बदमाशों को काबू कर लिया है। हालांकि इसके बाद भी बदमाशों के हौंसले कम नहीं हुए और इसके बाद भी उन्होंने व्यापारियों के साथ कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

टोहाना में बिगड़ती कानून व्यवस्था से खफा स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने टोहाना आते ही आला पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुला ली थी, जिसमें एसपी आस्था मोदी सहित तमाम पुलिस अधिकारी, शहर के व्यापारी शामिल हुए। बैठक में व्यापारियों ने बढ़ रहे अपराध पर नाराजगी प्रकट की थी। इस पर पंचायत मंत्री बबली ने कहा था कि अब अपराध को बढऩे नहीं दिया जाएगा। वे इस मामले में एसपी, डीजीपी के साथ लगातार संपर्क में हैं। जल्द ही टोहाना में आपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम लगाई जाएगी। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और शहर से बाहर आने जाने वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील कि वे प्रशासन का सहयोग करें। यदि कोई आसपास कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति है तो उसे छिपाए नए प्रशासन को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव