पलवल: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला शनिवार को सामने आया है। संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी गांव निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई कमल सिंह अपनी ड्यूटी से घर लौटकर आ रहा था। लेकिन जब उसके भाई कमल की बाइक पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर चिरवाड़ी चौक के पास पहुंची तभी सामने से ट्रैक्टर चालक चंद्रपाल अपने ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चलाता हुआ आया। कमल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरते ही कमल की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल कमल सिंह को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवा कर सौंप दिया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव