पलवल: सड़क हादसे में युवक की मौत, मृतक की नहीं हुई पहचान

 


पलवल, 26 जनवरी (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर श्रीराम कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कॉलेज के सिक्योरिटी सुपरवाइज़र की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिली जानकारी अनुसार बामनीखेडा गांव निवासी गिर्राज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह श्रीराम कॉलेज में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइज़र तैनात है। वह जब कॉलेज के गेट पर था तभी एक 25-30 वर्षीय अज्ञात युवक नेशनल हाईवे-19 को पैदल क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन तेज गति से आया और उक्त युवक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक उछल कर दूर जा गिरा और वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।उसने इसकी सूचना तुरंत मुडंकटी थाना पुलिस को दी।

मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। अभी तो शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना प्रभारी के अनुसार इस संबंध में गिर्राज सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव