पलवल: ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
पलवल, 22 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित बघौला गांव के पास बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अरविंद नगर निवासी नकुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके जीजा का बड़ा भाई शुभम कार में सवार होकर गोवर्धन परिक्रमा करने गए थे। वापस लौटते समय उनकी कार नेशनल हाईवे-19 पर बघौला गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। कार को वह (नकुल) चला रहा था, जबकि शुभम बैठा हुआ था।
नकुल ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली नेशनल हाईवे-19 पर खड़ी हुई थी। ट्रैक्टर पर कोई रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर भी नहीं जल रहे थे, जिससे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक सेवली गांव निवासी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव