पलवल: सिक्किम में शहीद युधिष्ठिर पंचतत्व में विलीन

 






पलवल, 3 नवंबर (हि.स.)। सिक्किम में बादल फटने के दौरान लापता हुए सेना के जवान युधिष्ठिर का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खामी पहुंचा,जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद को मुखाग्नि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जयघोष की और शहीद युधिष्ठिर शर्मा अमर रहे के नारे लगाए।

इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता एंव हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल,विधायक दीपक मंगला, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद व नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सिक्किम में तीन अक्टूबर की देर रात बादल फटने से वहां मौजूद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई और बाढ़ का पानी वहां स्थित सेना के शिविर में 20 फीट से अधिक आ गया। जिसमें सेना के वाहनों सहित 23 जवानों के अलावा स्थानीय लोग बाढ़ के पानी में बहकर लापता हो गए। सेना के लापता जवानों में खाम्बी गांव निवासी युधिष्ठिर शर्मा भी शामिल था, जो सेना की बटालियन 420 एफडी में मेडिकल वाहन पर बतौर ड्राइवर तैनात था।

सेना की तरफ से परिजनों को युधिष्ठिर के शहीद होने की सूचना दी गई। जिस गाड़ी में युधिष्ठिर था वह गाड़ी करीब 10 फीट नीचे मलबे में दबी हुई थी। सेना के जवानों ने बड़ी मुश्किल से जेसीबी से मलबा हटाकर गाड़ी को बाहर निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त