पलवल: कंपनी में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़
पलवल, 4 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित बघौला गांव के निकट स्थित एक कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ कंपनी के एचआर में काम करने वाले एक कर्मी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती ने गदपुरी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बघौला स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। कंपनी के एचआर विभाग में काम करने वाला होशियार सिंह नामक युवक उसके साथ अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग कर बातें करता था। कंपनी में उच्च पद पर होने के चलते पीड़िता चुप रही, लेकिन आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो उसने नौकरी से निकालने व जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत गदपुरी थाना पुलिस को दी।
गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग