पलवल : हाथ-पैर कटा महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बघौला गांव के निकट खेतों के पास झाड़ियों में बिना हाथ-पैर के एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गदपुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार काे पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पातली कलां गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह खेती-बाड़ी का कार्य करता है और उसने बघौला गांव में खेती-बाड़ी के लिए जमीन पट्टे पर ली हुई है। 26 दिसंबर को दोपहर के करीब डेढ़ बजे वह खेतों पर काम करने के लिए गया था। उसी दौरान उसने देखा कि खेत के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
महिला के हाथ-पैर नहीं थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्या कर शव फेंका गया। हाथ और पैरों को काटा गया है या किसी जानवर ने खा लिए है। शव कई दिन पुराना लग रहा था। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर गदपुरी थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला का फोटो आसपास के थानों में भेज दिया गया है, ताकि पहचान हो सके। क्योंकि शव के पास ऐसा कोई कागज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल शव को पहचान व पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त//संजीव