पलवल: पिस्तौल दिखाकर महिला से दुष्कर्म, पति को मारने के लिए दी जहर की पुड़िया
पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के एक घर में घुस कर एक महिला से हथियार के बल पर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट का मामला शनिवार को सामने आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने शनिवार को एक महिला सहित 3 के खिलाफ दुष्कर्म व लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार एक महिला ने पुलिस को बताया दी शिकायत में कहा है कि अगस्त 2020 में उसके पति खेत में चले गए थे व बच्चे स्कूल चले गए। घर में उसे अकेली देखकर धर्मेंद्र नामक युवक अंदर घुस आया। उसने देसी कट्टा तान कर उसे धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो उसे व उसके बच्चों को जान से खत्म कर देगा। धमकी से वह डर गई और चुप रही।
महिला का आरोप है कि उसे धमकी देकर युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि 4 दिसंबर को उसके पति खेत व बच्चे एकेडमी में खेलने चले गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी दीवार फांद कर घर में घुस आया और उसे धमकी देकर दुष्कर्म किया उसे एक जहर की पुडिया दी कि इसे खाने में अपने पति को खिला देना, हमारे रास्ते का कांटा हट जाएगा।
उसने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके कानों व नाक में पहने सोने के आभूषण लूट लिए। जाते-जाते उसे देसी कट्टा दिखाकर धमकी देकर गया है कि यदि इस बारे में कोई कार्रवाई की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। पीडिता का पति घर आया तो इसकी शिकायत करने आरोपी के माता-पिता से की। जिन्होंने उल्टा उन्हें ही इस बारे में कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
जांच अधिकारी एएसआई पुष्पा ने शनिवार को बताया कि पीड़ित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर तीन नाम वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव