पलवल : घर से कैश-सोने के आभूषण लेकर महिला गायब

 


पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिला में एक विवाहित महिला घर से संदिग्ध हालत में लापता हो गई। घर से लाखों रुपए की नकदी व आभूषण भी गायब मिले हैं। उसके पति व बच्चों ने महिला को काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है।

मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी घर पर थी, वह ड्यूटी चला गया और उसके बच्चे स्कूल चले गए। बच्चे जब शाम के करीब साढ़े 3 बजे घर पहुंचे तो उन्हें उनकी मम्मी घर नहीं मिली। बच्चों ने अपनी मम्मी को उधर-उधर तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

बच्चों ने इसके बाद उसके (अपने पिता) के पास फोन कर मम्मी के बारे में पूछा तो उसने अपनी पत्नी के फोन पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। शाम के करीब साढ़े 7 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने भी अपनी पत्नी की तलाश की। अपनी रिश्तेदारियों व ससुराल में फोन कर पूछा तो कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उसने घर आकर देखा तो घर का सामान फैला हुआ था और घर में रखे 70 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी गायब थे।

हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के अनुसार व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी की उम्र 35 वर्ष है और कद पांच फुट दो इंच है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव