पलवल: दो अलग-अलग स्थानों से महिला हुई गायब

 


पलवल, 28 अप्रैल (हि.स.)। पलवल जिले में अलग-अलग स्थानों से दो बच्चों के साथ दो महिलाएं संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। शहर व चांदहट थाना पुलिस ने महिलाओं के पतियों की शिकायत पर गुमशुदगी के मुकदमे दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शहर थाना की जांच अधिकारी एएसआई रेणू ने रविवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी उसके 12 व नौ साल के बेटों को साथ लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गई। पीड़ित ने अपनी पत्नी व बच्चों को आस पड़ोस व रिस्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पीडित ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, चांदहट थाना के जांच अधिकारी एसआई अख्तर के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी 22 अप्रैल को अचानक घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। जिसको उसने अपनी रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित ने पत्नी के लापता होने की शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी।पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव