पलवल: एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने महिला के साथ कि ठगी
पलवल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए मदद मांगना एक महिला को मंहगा पड़ गया। युवक ने महिला का कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 50 हजार रुपए निकालने का मामला मंगलवार को सामने आया है। महिला को जब इसका पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंची और अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शहर थाना पुलिस एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रतीपुर गांव निवासी सुशीला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और भूप सिंह पलवल किसी काम से आए थे। उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन पर पहुंचे। उनको एटीएम कार्ड चलाना नहीं आता था। इसके चलते दिन में करीब साढ़े 11 बजे वहां मौजूद दो युवकों से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कहा।
महिला ने बताया कि उन्होंने कार्ड मशीन में लगा दिया और पासवर्ड पूछ लिया, लेकिन कह दिया कि रुपए नहीं निकल रहे है। इसके बाद उन्होंने उसका कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड थमा दिया। इसके बाद महिला वहां से आ गई, लेकिन दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे उसे पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से उसके खाते से 50 हजार रुपए निकाले गए हैं। पलवल सिटी थाना की हथीन गेट चौकी प्रभारी जमील अहमद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव