पलवल को बनाएंगे खेलों का मजबूत केंद्र: गौरव गौतम
पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिले को खेलों का बड़ा हब बनाया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि जिले के युवाओं को बेहतर खेल ढांचा, प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहले ही खेलों के क्षेत्र में देश-दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है और अब हर जिले में खेल संस्कृति को और मजबूत किया जा रहा है।
खेल राज्य मंत्री मंगलवार को पलवल स्थित लोकनिर्माण विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में नेटबॉल फास्ट फाइव प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सीनियर नेशनल और स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे उनका भविष्य सुनिश्चित होता है।
गौरव गौतम ने बताया कि खेल कैलेंडर के अनुसार पलवल जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेलों को करियर के रूप में अपनाएं और सरकार की खेल योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर विपिन कुमार, ऋषभ शर्मा, तरुण सैन, सिकंदर दलाल, कपिल वर्मा, मोहित शर्मा, चंद्र प्रकाश शीतल, अर्चना, पूजा, प्रीति, प्रियंका, नमिता, वंशिका और छवि कुंडू सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब पलवल जिले के खिलाड़ी इतनी बड़ी संख्या में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसका श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ हरियाणा सरकार की प्रभावी खेल नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल में हर खेल के लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे और प्रशिक्षित कोचों की भी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में नेशनल नेटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक सहित अनेक खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग