पलवल : अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पलवल, 5 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित फुलवाड़ी मोड़ पर अंडरपास की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। वे सभी अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि पिछले तीन वर्षों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन अंडरपास को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वे छह अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन का विरोध करेंगे और हाईवे जाम कर अपनी मांगें रखेंगे।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब नेशनल हाईवे-19 को सिक्स लेन बनाया गया तो फुलवाड़ी गांव का कट बंद कर दिया गया था। सड़क के दोनों ओर बनी सर्विस लेन का काम भी पूरा नहीं हो सका है। कट बंद होने से वाहन चालक विपरीत दिशा में चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
सड़क हादसों में गांव के कई लोगों की जान जा चुकी है। चौक पर अंडरपास बनाने को लेकर कई बार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी मांग की गई है, लेकिन पिछले तीन साल से केवल आश्वासन ही मिला है। गुर्जर ने आश्वासन दिया था कि 1 अप्रैल से अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक यहां कोई काम शुरू नहीं हुआ है। वे विरोध करने को मजबूर हैं। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी अंडरपास की मांग की थी।
ग्रामीणों ने कहा कि वे छह अप्रैल को औरंगाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री की आमसभा में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी मांग नहीं मानी गई तो नेशनल हाईवे भी जाम किया जा सकता है। धरने को संबोधित करने वालों में ग्रामीण सुभाष फौजी, नरेश नेता, राजकुमार अंतू, बेदान पोसवाल, महेंद्र, लाखीराम व संदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर फुलवाड़ी गांव के मोड़ पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद धरने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार प्रेम प्रकाश पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान कराया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण धरने पर डटे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त