पलवल: पीएम व सीएम के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है: दीपक मंगला

 




पलवल, 7 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम गांव अल्लीका स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में आयोजित विधायक दीपक मंगला ने गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा भी मौजूद रहे। विधायक दीपक मंगला ने इस दौरान उपस्थिति लाेगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई।

गांव अल्लीका में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब, किसान, युवा व महिलाओं के कल्याण के प्रति कृत संकल्प है। विधायक ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का भी अवलोकन व नमो दीदी ड्रोन की कार्य विधि का परीक्षण भी किया। इसी कड़ी में गांव टहरकी, जटौला व हरफली में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

टहरकी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संकल्प दिलाया व स्टॉलों व ड्रोन का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं नामत: बृजेश, सीमा, पूनम को गैस चूल्हे भी वितरित किए गए। इसके अलावा आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों, लोकल कलाकार व खिलाड़ी को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के मनोहर लाल शर्मा ने ग्रामीणों को फव्वारा व टपका सिंचाई विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जल संरक्षण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने महिलाओं व आमजन के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान कृषि विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सर्व ग्रामीण हरियाणा बैंक, कृषक भारती कॉपरेटिव सोसायटी, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, आयुष, जनस्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, स्वयं सहायता समूह, सीएससी, बागवानी विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग, बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग, विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव