पलवल: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के नक्शे से मिट जाएगा आतंकवाद :गौरव गौतम

 


पलवल, 27 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को एमडी पब्लिक स्कूल हरीनगर पलवल में पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से साथ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए इस हमले से मन में गहरी पीड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर से कठोर जवाब दिया जाएगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और 140 करोड़ भारतीय आतंकवाद का जड़ मूल से सफाया करने की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमले के पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दर्शाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी। देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है। हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का नामोनिशान देश के नक्शे से मिट जाएगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि ‘मन की बात’ पूरे देश और जनता का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के कोने-कोने से प्रेरणादायक बातें साझा करते हैं, जो सभी को उत्साहित और प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि वे हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम अवश्य सुनते हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि सुनने के लिए हर किसी में उत्साह रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग