पलवल: दो नकाबपोश ने गंन पॉइंट पर सीएनजी पंप के सेल्समैन से 35 हजार की लूट

 


पलवल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुस्लीपुर गांव के निकट सोमवार काे सीएनजी व पेट्रोल पंप के सेल्समैन से नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर कैश लूट लिया। सेल्समैन जब तक कुछ समझ पाता आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक की शिकायत पर अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सेक्टर-2 निवासी मनोज सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने सिद्धि विनायक प्रौ. भारत के नाम से कुस्लीपुर गांव के पास पेट्रोल पंप खोला है। रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे पंप पर बाइक पर दो युवक आए, उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। लुटेरों ने अपनी बाइक को सीएनजी पंप की मशीन के पास आकर रोका। सेल्समैन सुल्तापुर गांव निवासी रविंद्र तुरंत उनके पास पहुंचा। जब तक रविंद्र कुछ समझ पाता आरोपियों ने हाथ में लिया हथियार निकाल लिया और रविंद्र के पास से सीएनजी सेल के जो पैसे करीब 35 हजार रुपए थे उन्हें लूट लिया। ऑपरेटर ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पीड़ित पंप मालिक की शिकायत पर अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया है। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव