पलवल में 1.10 करोड़ की ठगी,दो विदेशी ठग व उसकी साथी महिला गिरफ्तार

 


पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर ठगी करने वाली महिला सहित दो विदेशी आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शनिवार को काबू किया है। आरोपियों द्वारा पूरे देश में 1.10 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस बारे में देश के विभिन्न राज्यों में 148 शिकायतें की गई हैं। आरोपी एयरपोर्ट पर फंसने का झांसा देकर ठगी करते थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ककराली गांव निवासी अजीत कुंडू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मई माह में उसकी दोस्ती एक विदेशी से हुई। वह नौकरी के लिए विदेश से आ रहा था। उसका फोन आया कि उसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है, उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। इसके बाद उसने दोस्त के खाते में 69 हजार रुपये डाल दिए। रुपये डालने के बाद से ही उसने फोन उठाना बंद कर दिया और उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। धोखाधड़ी का पता चलने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

साइबर क्रॉइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए एक नाइजीरियन आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चार मोबाइल बरामद किए गए। आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली से केन्या की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महिला से भी तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों अदालत में पेश कर पुरुष को पांच दिन की रिमांड पर तथा महिला को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

रिमांड के दौरान महिला से ठगी के 10 हजार रुपये व एक अन्य मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि दूसरे आरोपी से 16 एंड्रॉयड सहित 28 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, दो डोंगल, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल चार्जर व दो लैपटॉप चार्जर बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपियों से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड के डाटा की जांच इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर से कराई तो चौकाने वाले खुलासे हुए। सेंटर ने बताया कि आरोपियों ने बरामद उपकरणों के जरिए पूरे भारत देश में 1,09,61,453 रुपए की ठगी की है, जिसके संबंध में 148 शिकायतें दर्ज की गई हैं। आरोपी विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव