पलवल : सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत, चालक फरार
पलवल, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले के खिल्लुका-कोट मार्ग पर देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मीठाका गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान खिल्लुका गांव निवासी 13 वर्षीय मुआविया और 14 वर्षीय मोहम्मद अनस के रूप में हुई है। हादसे में मोहम्मद अनस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुआविया ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
शिकायतकर्ता वसीम ने बुधवार को पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे मुआविया और मोहम्मद अनस के साथ बाइक से कोट गांव जा रहा था। मीठाका गांव के पास उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और लघुशंका के लिए चला गया। इसी दौरान दोनों बच्चे सड़क किनारे खड़े थे कि तभी कोट गांव निवासी तय्यूब अपने ट्रैक्टर को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए आया और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद अनस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुआविया गंभीर रूप से घायल हो गया।
वसीम ने तुरंत घायल बेटे को ऑटो से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन जिला अस्पताल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बहीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक तय्यूब के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग