पलवल : गेट नहीं खोलने पर चलाई गोली, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)। शुक्रवार को घर पर आकर गाली-गलौज करने से रोका तो हाथ में अवैध हथियार से फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खेलकला मोहल्ला निवासी मनीश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी ससुराल में अशोक चुघ के मकान में किराए पर रहता है। पीड़ित अपने किराए के मकान में था। उसी दौरान दो युवक गेट पर आए और गाली-गलौज करने लगे। जिनमें एक युवक मोती कॉलोनी निवासी विक्की गुर्जर था, जबकि दूसरा उसका साथी था। जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो आरोपियों ने मकान में रह रहे दूसरे किराएदार के मोबाइल पर फोन कर गेट खुलवाने के लिए धमकी दी। लेकिन जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो आरोपियों ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

पीड़ित ने इसकी सूचना फोन पर शहर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो वहां लोगों ने बताया कि गोली चली है। पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो वहां से एक खाली खोल मिला। मकान में किराए पर रह रहा मनीष शर्मा मिला। जिसने लिखित शिकायत दी। शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित दो के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव