पलवल: ट्रैक्टर की इनोवा से टक्कर में ड्राइवर की मौत, सवारी घायल

 


पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डबचिक पर्यटन स्थल के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से इनोवा गाड़ी चालक की मौत हो गई। जबकि, उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। शनिवार को होडल पुलिस ने घायल की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार नगला इन्क्लेव (एनआईटी फरीदाबाद) निवासी रजनीश चावला ने दी शिकायत में कहा कि उसने बल्लभगढ़ बस स्टैंड से वृंदावन जाने के लिए एक इनोवा गाड़ी में लिफ्ट मांगी तो उसने बैठा लिया। गाड़ी में बैठने के बाद चालक से बातजीत हुई तो उसने अपना नाम नरेश प्रताप सिंह बताया। गाड़ी जब राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डबचिक पर्यटन स्थल को क्रॉस करने के बाद मथुरा की तरफ चली तो एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाता हुआ आया और गाड़ी में साइड मार दी। जिससे गाड़ी का संतुलन खराब हो गया और डिवाइडर से जा टकराई, जिससे दुर्घटना में इनोवा चालक नरेश प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और वह घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए होडल के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में नरेश प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका उपचार चल रहा है। होडल थाना प्रभारी जसवीर ने शनिवर को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव