पलवल में 22 को शराब के ठेके बंद रहेंगे, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात: नेहा सिंह
पलवल , 21 जनवरी (हि.स.)। पलवल में 22 जनवरी को कानून व्यवस्था बना रखने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। 22 जनवरी को जिले में ड्राई-डे रहेगा और शराब के ठेके नहीं खुलेंगे। डीसी नेहा सिंह ने सभी स्थानों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित पुलिस थाना इंचार्ज की भी क्यूटी लगाई गई है। यह जानकारी जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने रविवार को दी।
डीसी नेहा सिंह ने बताया कि हथीन पुलिस थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ हथीन रोहित गर्ग को, बहीन थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्रवण कुमार को, उटावड़ थाना क्षेत्र के लिए पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र को, शहर थाना पलवल के लिए तहसीलदार प्रेम प्रकाश को, सदर थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ नरेश कुमार को, कैंप थाना क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अशोक कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार गदपुरी थाना क्षेत्र के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह को, चांदहट थाना क्षेत्र के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के एईटीओ गौरव रंजन को, होड़ल थानाक्षेत्र के लिए तहसीलदार संजीव नागर को, मुंडकटी थाना क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ लखन सिंह, हसनपुर थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ प्रदीप कुमार को व यातायात थाना क्षेत्र के लिए जीएम रोजवेज नवनीत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके अलावा पलवल, होडल व हथीन के एसडीएम अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव