पलवल: किसानों के ट्यूबवैल से 740 मीटर बिजली की तार चोरी
पलवल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। हथीन उपमंडल में गढ़ी विनोदा गांव के निकट से चोरों ने बिजली लाइन के पांच खंभों से 48 हजार रुपए कीमत के 740 मीटर तार चोरी कर लिया। जिससे गढ़ी विनोदा गांव के तीन किसानों के ट्यूबवेल बंद हो गए। पुलिस ने रविवार को बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रभान ने दी शिकायत में कहा कि गढ़ी विनोदा गांव में किसानों के ट्यूबवेलों के लिए खेतों से जा रही बिजली लाइन से रात के समय चोरों ने पांच खंभों से 740 मीटर तार को चोरी कर लिया। गढ़ी विनोदा गांव निवासी किसान हरभजन, हजारी लाल व अरमचंद सुबह जब सिंचाई के लिए अपने ट्यूबवेल को चलाने पहुंचे तो वहां बिजली गायब मिली। उन्होंने देखा कि गांव में तो बिजली आ रही थी, लेकिन खेत पर नहीं उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो बिजली के खंभों से तार गायब थे जिसकी सूचना किसानों ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। एसडीओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद इसकी लिखित शिकायत हथीन थाना पुलिस को दी। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने रविवार को बताया कि एसडीओ की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी बिजली लाइन दोबारा शुरू नहीं हो सकी है। बिजली न आने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव