पलवल: टी-स्टॉल संचखलक के भाई व पिता को पीट कर किया घायल
पलवल, 18 जनवरी (हि.स.)। पलवल के कैंप थाना अंतर्गत चाय की स्टॉल लगाने वाले एक युवक, उसके पिता और भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला गुरूवार को सामने आया है। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंप थाना पुलिस ने गुरुवार को तीनों नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर गांव निवासी अनिल ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह ओमेक्स सिटी के गेट पर चाय की स्टॉल लगाता है। रात के करीब नौ बजे काशीपुर गांव निवासी सुरेश, मुकेश व रामवती पत्नी सुरेश उसकी चाय की स्टॉल पर आए। मुकेश के हाथ में लोहे की रॉड थी और सुरेश व रामवती के हाथ में ईंट थी। तीनों ने आकर उसके ऊपर हमला कर दिया।
आरोपित मुकेश ने उसके सिर में रॉड दे मारी। सुरेश और रामवती ने उसके ऊपर ईंट से हमला किया। उसे बचाने उसके पिता चेतराम और भाई सुनील आए तो आरोपियों ने उन पर भी जानलेवा हमला किया। हमले में उसके पिता चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
आरोपित उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर आई और उन्हें जिला नागरिक अस्पताल में ले जाकर दाखिल करा दिया। जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने तीनों का उपचार कर उन्हें दाखिल कर लिया। पीड़ित ने शिकायत में गुहार लगाई है कि आरोपी उन पर दोबारा भी हमला कर सकते है।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव